
मद्रास रेजिमेंट सेंटर बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी स्पोर्ट्समेन भर्ती 12 अप्रैल से 15 अप्रैल 2021 तक करवाए जाएगी । और इस भर्ती में भाग लेने के लिए कुछ ही राज्ये के उम्मीदवार ले सकते है । जोकि हम आपको आगे पोस्ट में बतायेगे | भर्ती देखने के लिए आपको तमिल नाडु के वेलिंगटन शहर में रिपोर्टिंग करने होगी । जहाँ पर Madras Regiment Centre है । सभी उम्मीदवार के पास स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट होना चाहिए जोकि नेशनल और इंटरनेशनल लेवल का हो जभी इस भर्ती में आप भाग ले सकते है । इस ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गयी टेबल से डाउनलोड कर सकते है ।
Note – इंडियन आर्मी ने अब से 08 से 14 वर्ष के बच्चो के लिए भर्ती निकाली है । जो की बॉय स्पोर्ट कंपनी के नाम से पुरे भारत के लिए आर्मी की भर्ती निकलती है । जिस में पुरे भारत के बच्चे भाग ले सकते है । इस भर्ती में जाति और राज्ये के हिसाब से नहीं बुलाते है । इस में वो भी बच्चा भर्ती देख सकता है । जिसके पास नेशनल और इंटरनेशनल लेवल का स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट हो ।
Madras Regiment Centre Rally Schedule
Date of Rally: 12 April to 15 April 2021
Sport Category: Athletics
Reporting Time: 0700hrs to 1700hrs
Madras Regt Centre Participate States
Note – इस में भर्ती देखने के लिए टेबल में दिए गए स्टेट/राज्यों से होना जरुरी है । नहीं तो आपको एंट्री गेट से ही निकल दिया जायेगा ।
- Kerala
- Tamilnadu
- Karnataka
- Andhra Pardesh
- Telengana
Age Limit
Boys Sport Companyआर्मी भर्ती में भाग लेने के लिए आपकी उम्र 08 से 14 वर्ष होनी चाइये | जभी आप इस भर्ती में भाग ले सकते है।
Category (Trades Name) | Age B/w Years | Age Limit |
Boys Sports Company | 11 Years to 14 Years | 12 April 2007 to 10 April 2011 |
Education Qualification
की भर्ती देखने के लिए कम से कम पांचवी क्लास पास होने चाइये और तीन साल Disciplines and Proficiency होनी चाइये इंग्लिश और हिंदी में
Physical Standard
उम्र | ऊंचाई | वजन |
11 वर्ष | 150 से.मी. | 37 कि.ग्रा. |
12 वर्ष | 153 से.मी. | 40 कि.ग्रा. |
13 वर्ष | 155 से.मी. | 42 कि.ग्रा. |
14 वर्ष | 160 से.मी. | 47 कि.ग्रा. |
Documents
- 10th क्लास मार्कशीट
- चरित प्रणाम पत्र
- मूल निवास प्रणाम पत्र
- जाति प्रणाम पत्र
- जन्म प्रणाम पत्र
- आधार कार्ड
- खेलकुद प्रणाम पत्र (Sport Certificate)
- पासपोर्ट आकार के 10 फोटो
- नो रिस्क सर्टिफिकेट
- कोरोना रिपोर्ट