Student Games Federation in India Selection Trials, Jharkhand

SGFI द्वारा आयोजित की जाने वाली 66वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता, 2023-24 (U-19 बालक एवं बालिका वर्ग) अन्तर्गत तैराकी, बास्केटबॉल, कुश्ती (फ्री स्टाईल एवं ग्रीको रोमन ). वेटलिफ्टिंग, ताईक्वाण्डो, योगासन, खो-खो, कबड्डी, शूटिंग, चेस, टेनिस, हैण्डबॉल एवं जिम्नास्टिक की खेल प्रतियोगिताओं में टीम भेजने हेतु टीम चयन के संबंध में डॉ सरोजनी लकड़ा, निदेशक, खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय, झारखण्ड द्वारा संबंधित खेल संघों के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई। बैठक में टीम चयन हेतु दिनांक 27.05.2023 को मेगास्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, होटवार, राँची में राज्य स्तरीय ‘खुली चयन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसका कार्यक्रम एवं खेल विधावार समन्वयक निम्नवत् होंगे:-

Date: 27th May 2023
Time: 7 AM
Venue: Mega Sports Complex, Khatanga, Ranchi, Jharkhand 

चयन प्रतियोगिता की तिथि: 27.05.2023
खुली चयन प्रतियोगिता का स्थान: (मेगास्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, होटवार, राँची ) शहीद टाना भगत इंडोर स्टेडियम

चयन ट्रायल हेतु समन्वयक का नाम एवं मोबाईल नं०
1. बास्केटबॉल : श्री देवेन्द्र कुमार सिंह (9431187703)
2. चेस : श्री शुभम मिश्रा (6200023280)
3. जिम्नास्टिक : श्री राजीव रंजन (7209686782)
4. हैंडबॉल : श्री देवेन्द्र कुमार सिंह (9431187703)
5. खोखो : श्री संतोष प्रसाद (9931512284)
6. कब्बडी : श्री प्रवीण कुमार सिंह (9162767003)
7. शूटिंग रेंज: श्री देवेन्द्र कुमार सिंह (9431187703)
8. स्विमिंग: श्री देवेन्द्र कुमार सिंह (9431187703)
9. टेबल टेनिस: श्री देवेन्द्र कुमार सिंह (9431187703)
10. रेसलिंग : श्री रजनीश कुमार (9431112346)
11. वेटलिफ्टिंग : श्री अनिल कुमार जायसवाल (9431174422)
12. योग: श्री देवेन्द्र कुमार सिंह (9431187703)

नोट:- सभी खिलाड़ियों को दिनांक 27.05.2023 के प्रातः 07 बजे तक चयन स्थल पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है। उक्त राज्य स्तरीय खुली चयन प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु निम्नांकित अर्हत्ता होना आवश्यक है- 1 खिलाड़ी का जन्म दिनांक 01.01.2005 को अथवा इसके बाद होना चाहिए।

खिलाड़ी किसी सरकारी / गैर सरकारी विद्यालय का नियमित विद्यार्थी होना चाहिए तथा 12वीं अथवा इसके नीचे की कक्षा (8वीं कक्षा से नीचे नहीं) में अध्ययनरत होना चाहिए शैक्षणिक सत्र वर्ष 2022-23 के पास आउट विद्यार्थी भी भाग ले सकते है।

खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड मूल रूप में एवं इसकी छायाप्रति लेकर आना होगा। बैठक में श्री देव शंकर दास, अवर सचिव, खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय सह उप निदेशक, झारखण्ड खेल प्राधिकरण, श्री शिवेन्द्र नाथ दुबे, कोषाध्यक्ष, झारखण्ड ओलम्पिक संघ, श्री रजनीश कुमार, महासचिव, झारखण्ड राज्य कुश्ती संघ श्री राजीव रंजन, झारखण्ड जिमनास्टिक एसोसिएशन, श्री प्रवीण कुमार सिंह, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड, श्री शुभम मिश्रा, झारखण्ड चेस एसोसिएशन, श्री अनिल कुमार जायसवाल, झारखण्ड वेटलिफिटिंग एसोसिएशन, श्री संतोष प्रसाद, झारखण्ड खो-खो एसोसिएशन आदि उपस्थित थे।
241672023